कुल्लू में हुए दर्दनाक बस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई और 35 लोग घायल हो गए। पूरा देश इस हादसे से स्तब्ध था, वहीं इस हादसे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्वीट कर शोक जताया है। पुतिन ने लिखा 'कृपया हिमाचल प्रदेश राज्य में सड़क दुर्घटना के दु:खद परिणामों पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें, जिसमें कई बच्चों और किशोरों की मौत हुई है'।
आगे रूसी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा 'आप पीड़ित परिवार और उनके दोस्तों को मेरी सहानुभूति दें। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
गौरतलब है कि कुल्लू में गुरुवार शाम को बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 35 लोग घायल हुए थे। यह बस कुल्लू से गड़ागुसैणी जा रही थी। इसी दौरान बंजार से एक किमीटर आगे एक मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी।