Follow Us:

धर्मशाला आएंगे ‘सचिन तेंदुलकर’, क्रिकेट म्यूजियम की रखेंगे नींव

समाचार फर्स्ट |

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक मई को धर्मशाला आएंगे। वे दो मई को स्टेडियम में बन रहे क्रिकेट संग्रहालय की नींव रखेंगे। सचिन तेंदुलकर तीन मई तक धर्मशाला में ही रहेंगे। साथ ही एचपीसीए डे अकादमी के क्रिकेट खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू स्थापित किया जा रहा है। इनके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के स्टैच्यू भी स्टेडियम में नजर आएंगे। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आजकल धर्मशाला में लगे प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने आए हुए हैं।
 
संग्रहालय में विभिन्न ट्रॉफियों सहित देश के क्रिकेट इतिहास को दर्शाता सामान भी रखा जाएगा। एचपीसीए  प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाया जा रहा है।

वहीं, सचिन तेंदुलकर के दौरे को लेकर एचपीसीए सहित पुलिस प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।