-
चंडीगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से आदर्श कौंडल की दर्दनाक मौत
-
पिता छह साल पहले लापता हुए थे, अब मां-बेटी से सहारा छिना
-
सोमवार को सद्दूं में अंतिम संस्कार, गांव में शोक की लहर
Chandigarh road accident: नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह तहसील अंतर्गत सद्दूं पंचायत के युवक आदर्श कौंडल की चंडीगढ़ में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आदर्श, जो चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, अज्ञात वाहन की टक्कर से अपनी जान गंवा बैठा। यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक की लहर लेकर आई है।
जानकारी के अनुसार, आदर्श अपनी बाइक से जा रहा था, जब एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी वाहन चालक की तलाश जारी है। आदर्श का शव उसके पैतृक गांव सद्दूं लाया जा रहा है, जहां सोमवार को स्थानीय श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पिता पहले ही लापता, अब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आदर्श कौंडल के पिता करीब छह साल पहले लापता हो गए थे, जिनका अब तक कोई पता नहीं चला। ऐसे में अब आदर्श की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में उसकी मां और बहन ही बची हैं, जिनका सहारा छिन गया है।
गांव में शोक, मिलनसार युवक के जाने का गहरा दुख
स्थानीय समाजसेवी एवं एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू ने बताया कि आदर्श बहुत मिलनसार और सबका आदर करने वाला युवक था। अपने नाम के अनुरूप वह युवाओं के लिए आदर्श था। सद्दूं पंचायत की प्रधान अर्चना कुमारी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
गांव के स्थानीय नंबरदार, सहकारी सभा के प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी आदर्श के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।