साईं यूनिवर्सिटी पालमपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। यह कर्मचारी 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं। यूनिवर्सिटी के चांसलर द्वारा मामले को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसके द्वारा 29 अगस्त से 4 सितंबर तक 2 माह की पेमेंट देने की बात कही गई थी और कर्मचारियों की 18 मागों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया था।
जिसके बावजूद अभी तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। वहीं कर्मचारियों ने फिर हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार भी उनकी आवाज नहीं सुन रही और यूनिवर्सटी के साथ मिली हुई है।