नगर निगम शिमला क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठाये जाने पर हिमाचल हाईकोर्ट के फरमान के बाद सैहब सोसाइटी के कर्मचारियों ने फिलहाल हड़ताल वापिस नहीं लेने की बात कही है। सोसाईटी ने कोर्ट पर बिना उनका पक्ष जाने फैंसला थोंपने के आरोप लगाते हुए सोमवार यानी 7 मई को हाईकोर्ट में पहले अपना पक्ष रखने की बात कही है।
सैहब सोसाईटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जसवंत ने कहा है कि संघ ने निर्णय लिया है कि पहले कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे उसके बाद कोर्ट के फैंसले के बाद हड़ताल तोड़नी है या जारी रखनी है, इस पर फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिमला में कूड़े की समस्या पर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। शनिवार को हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं कि जल्द से जल्द सैहेब सोसाइटी कर्मी काम पर लौटें, यदि नहीं तो उन्हें हटाया जाए। साथ ही कोर्ट ने एसपी, डीसी और एमसी कमीश्नर से 7 मई को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है।