कांगड़ा जिले के देहरा में सकरी गांव के लोग पानी की सप्लाई नहीं आने से परेशान हैं। पानी की समस्या से तंग आ चुके लोग देहरा एसडीएम कार्यालय खाली बर्तन लेकर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया। जिस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत पत्र भी सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी खुद इस बात को मान रहे हैं कि तीन से आठ दिन बाद पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गांव के पहले भी तीन बच्चे घर में पानी न होने के कारण खड्ड में नहाने गए थे और काल का ग्रास बन गए। पानी न होने गांव की महिलाओं को नहाने, कपड़े धोने और बाकी कामों के लिए नाले और खड्डों में जाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा है।
सकरी गांव के लोगों का कहना है कि अगर खड्ड और नालों में गांव की महिलाओं और बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और अधिकारियों की होगी। उन्होंने बताया कि गांव को पानी की सप्लाई चंदुआ पीर विंदली स्कीम से पूरी की जाती है और सरकार से मांग है कि इस समस्या का कोई स्थाई हल निकाले। साथ ही ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से गांव में हर रोज पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है।