-
वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी
-
धमकी में घर में घुसकर हत्या और कार में बम लगाने की बात
-
वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज, हमलावर की तलाश जारी
Salman Khan death threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए एक संदेश में दी गई। संदेश में न केवल सलमान के घर में घुसकर हत्या की धमकी दी गई, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की भी बात कही गई है। घटना सामने आने के बाद, वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस संदेश भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।
धमकी किस स्थान और डिवाइस से भेजी गई, इसकी जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि संदेश कैसे और कहां से भेजा गया, और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकियां मिली हों। 14 अप्रैल 2024 को सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की थी। हमलावरों ने पांच राउंड फायर किए थे, जिनमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार और एक गोली नेट चीरकर अंदर तक पहुंची थी। इस हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी।
बाद में दोनों हमलावरों — विक्की गुप्ता और सागर पाल — को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने तीन बार गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी।
हाल ही में ‘सिकंदर’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इन धमकियों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, “सुरक्षा को लेकर मैं कुछ नहीं कर सकता, जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है।” उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा बढ़ने से उनका आना-जाना सीमित हो गया है और रोजमर्रा के कामों में बाधा आती है।