Follow Us:

किन्नौर की पूनम नेगी के हौसलें को सलाम, सबसे कम उम्र की महिला ट्रक ड्राइवर

पी. चंद |

हमारे देश में कुछ काम ऐसे हैं जिनपर मर्दों का एकाधिकार समझा जाता है। इस काम में बात यदि ड्राइविंग की हो तो महिलाएं इससे परहेज़ करती रही है। इसमें भी यदि ट्रक ड्राइविंग हो तो महिलाओं का इससे दूर-दूर का नाता नहीं होता है। लेकिन इन सभी रूढ़ियों को तोड़ते हुए  हिमाचल, किन्नौर जिले की पूनम नेगी ने ट्रक ड्राइवर बनकर नया इतिहास रच दिया। 25 साल की पूनम नेगी देश की सबसे कम उम्र की महिला ट्रक ड्राइवर हैं।

पूनम के लिए भी ट्रक ड्राइवर की राह आसान नहीं थी। पूनम को शुरूआती दौर में ट्रक ड्राइवर बनने में काफ़ी अड़चने आई और कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन पूनम ने हार नही मानी।  साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूनम ने किन्नौर की डरावनी सड़कों पर जहां लोग पैदल चलने से भी घबराते हैं वहां ट्रक चलाया और आलोचकों के मुंह बन्द कर दिए। आज ऐसा कोई वाहन नहीं चाहे बस, ट्रक, जीप, ट्रैक्टर, यहां तक की जेसीबी ही क्यों न हो पूनम सड़कों पर दौड़ती नज़र आती है।