जिला कांगड़ा के ज्वालाजी के कथोग बाजार में आज भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है । वहीं, इस बाजार में लगभग 50 के करीब दुकाने हैं जिसमें महिला दुकानदार भी शामिल हैं। दुकानदार प्रशासन और पंचायत से मांग कर चुके हैं कि कथोग बाजार में शौचालय की व्यवस्था की जाये लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।वहीं सरकार खुले में शौच मुक्त की बातें करती है लेकिन, हकीकत कुछ और ही जाहिर होती है।
वहीं, दुकानदार नितिन ने कहा की हमारे बाजार में शौचालय न हो पाने के कारण काफी दिकत का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा की यहाँ पर महिला दुकानदार नहीं है और उन्हें इस परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा की खुले में शौच जाने से काफी दिकत होती है। कई बार मांग करने के बाद भी कोई नहीं सुनता है ।