- दूसरों की सेल्फी पर सवाल उठाने वाले जयराम ने 5 साल सेल्फियां लेने का काम किया
- आपदा की घड़ी में सरकार का सहयोग करने के बजाय खामियां निकालने में जुटी भाजपा
मंडी: आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाते हए जिस तरह से लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझा और उनकी मदद की है। उससे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक जन नायक के रूप में उभरे हैं। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए एपीएमसी के अध्यक्ष सुजीव गुलेरयिा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई इस आपदा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चार दिन तक कुल्लू में प्रवास कर बिजली और पानी बहाल करने के अलावा हजारों पर्यटकों को सुरक्षित निकलवाने की कोशिश की। इसके अलावा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी चंद्रताल में फंसे पर्यटकों तक पहुंचने के लिए पैंसठ साल की उम्र में जेसीबी पर बैठकर वहां तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश सरकार के हर मंत्रियों जिनमें उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, सांसद प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने मोर्चा संभलते हुए अपने-अपने विभाग के अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने फौरी राहत पचीस हजार प्रदान करने के अलावा बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रूपए मुआवजे के रूप में प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राहत कार्यों में जुटे सीपीएस द्वारा सेल्फियां लेने की बात कर रहे हैं। वे शायद भूल गए कि उन्होंने बीते पांच साल बहुत सेल्फियां ली है । उन्होंने सवाल किया कि थुनाग की त्रासदी का जिम्मेदार कौन है और वो लकडिय़ां कहां से आई और मलबे में कहां दबाई गई थी। मुख्यमंत्री ने कीचड़ में खड़े होकर इस आपदा के समय लोगों की मदद की है। जबकि भाजपा सरकार की मदद करने के बजाय आपदा में भी राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र से कोई मदद नहीं पहुंची है। राज्य सरकार की रिपोर्ट पर विश्वास करने के बजाय केंद्र से टीम भेजने की बात की जा रही है । उन्होंने आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार के मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और अन्य महकमों के अधिकारियों कर्मचारियों , स्वयंसेवी संगठनों व मीडिया का आभार व्यक्त किया है। संजीव गुलेरिया ने कहा कि आने वाले समय में बल्ह में टोमेटो प्रोसंसिंग यूनिट स्थापित करने बारे प्रयास किए जाएंगे। वहीं पर तत्तापानी और सुंदरनगर के पुंघ में एपीएमसी की ओर से चुंगी स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सेन, पार्षद योगराज,ओम प्रकाश सैनी कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।