-
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के जंतुविज्ञान विभाग के कई छात्रों ने CSIR-NET और JRF परीक्षा में सफलता पाई
-
शैलजा राणा, अर्हत समर और पंकज को NET-JRF में मिली उपलब्धि
-
कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने विद्यार्थियों और संकाय को बधाई दी
सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के जंतुविज्ञान विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। विभाग के कई होनहार विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित CSIR-NET और NET-JRF परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है।
शैलजा राणा, अर्हत समर और पंकज ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) सहित NET परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं ज्योतिका, नीरज, अतुल शर्मा, ऋतिका और आयुषी ने NET क्वालिफाई कर उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई राह खोली है। इसके अतिरिक्त सिमरनजीत और रोहिणी गुलेरिया ने पीएच.डी. में प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता अर्जित कर ली है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विभाग की अनुसंधान-केन्द्रित शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि जंतुविज्ञान विभाग का संकाय न केवल विषय में गहराई से निपुण है, बल्कि विद्यार्थियों के अकादमिक विकास में भी पूरी तन्मयता से समर्पित है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और शोध के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। यह सफलता न केवल विभाग के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा और दिशा प्रदान करेगी।
प्रो. अवस्थी ने विश्वास जताया कि ये सफल विद्यार्थी आने वाले समय में वैज्ञानिक और अकादमिक समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और विश्वविद्यालय की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएंगे।



