Follow Us:

मंडी: सरकाघाट के भद्रवाणी स्कूल पर गिरी चट्टानें, बाल बाल बचे बच्चे

|

मंडी: सरकार ने स्कूल तो खोल दिए मगर यलो अलर्ट के चलते यह एक बड़ा जोखिम माना जा रहा है। मंगलवार को जिले के उपमंडल सरकाघाट में एक बड़ा हादसा उस समय होने से बच गया जब मिडल स्कूल भद्रवाणी के साथ लगती पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आकर स्कूल की दीवार से आ टकराई और दीवार को तोड़ते हुए अंदर आ पहुंची। गनीमत यह रही कि उस समय कमरे के अंदर कम ही बच्चे थे बड़े धमाके की आवाज सुन कर जो बाहर भाग गए। अभी भी पहाड़ी से और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है तथा भवन भी असुरक्षित हो गया है।

गौरतलब है कि भयंकर बारिश के बाद एक हफ्ते से बंद स्कूलों को सोमवार से ही खोला गया था मगर अभी भी यलो अलर्ट के चले खतरा बना हुआ है। कई जगह से अभिभावक बरसात के चलते स्कूलों में छुट्टियों की मांग कर रहे हैं ताकि कोई खतरा न रहे। इस घटना को लेकर उपमंडलाधिकारी सरकाघाट स्वाति डोगरा ने कहा कि सूचना मिली है। बच्चे बाल बाल बच गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं।