शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में राज्य शूटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुई 29वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी के सार्थक लखनपाल ने तीन मेडल जीत कर नया इतिहास रचा है। राज्य भर से आए 903 शूटरों ने विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाए।
प्रतियोगिता में राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी कू शूटर सार्थक लखनपाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ वर्ग में यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। सार्थक लखनपाल ऐसा करने वाला पहला शूटर बन गया।
इसके अलावा मंडी कालेज की ही अर्पिता शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक व 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत पदक प्राप्त किया। महूल लखनपाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में कांस्य पदक जीत कर जिला मंडी व कालेज का नाम रौशन किया।
मंडी कॉलेज के ये सभी शूटर मंडी के भियूली स्थित लखनपाल शूटिंग अकादमी में अभ्यास करते हैं। इन शूटरों की उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन गदगद है। मंडी कालेज की प्रधानाचार्य सुरीना शर्मा व खेल प्रशिक्षक डॉ सुनील सेन व अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि पर सभी शूटरों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर अब ये तीनों शूटर नवंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्ीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।