जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बरदांई में जल शक्ति विभाग के उपमंडल शाहपुर के कुटीर निरीक्षण हट का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास और सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक सर्वहितैषी योजनाएं आरम्भ की गई हैं। प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित की जा रही इन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के परिणामस्वरूप प्रदेश की जनता के सामाजिक और आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस दौरान सरवीण चौधरी ने चंदन और आंवला के पौधे रोपित किया। उन्होंने कहा कि वनों को रोजगार और आजीविका का साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई योजनाएं आरम्भ की हैं। जिनमें विद्यार्थी वन मित्र योजना, सामुदायिक वन संवर्द्धन योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के अतिरिक्त चीड़ की पत्तियों पर आधारित नए उद्योग स्थापित करने, वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाना और वृक्षारोपण प्रक्रिया में बेहतरीन योगदान के लिए स्थानीय समुदायों को पुरस्कृत करना शामिल है। इसके साथ ही लोगों को वृक्षारोपण की प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक बूटा बेटी के नाम योजना भी शुरू की है।