Follow Us:

दिल्ली में होने वाली परेड के लिए चयनित हिमाचल के 4 छात्रों में शामिल सतीश तोमर

पी.चंद, शिमला |

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्र सतीश तोमर भी नजर आएंगे। देश -दुनिया भर की निगाहें इस परेड पर होती है और लाखों लोग इसे टीवी स्क्रीन या सोशल मीडिया पर देखते हैं।

सतीश तोमर को राष्ट्रीय आरडी परेड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उनके सिलेक्शन होने पर क्षेत्र के छात्र और आम लोगों में काफी उत्साह है। परेड में शामिल होने वाली एनएसएस की टुकड़ी के लिए चयनित हुए सतीश तोमर जिला सिरमौर के इकलौते छात्र औऱ एनएसएस वालंटियर है। हिमाचल के कुल 4 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वंयसेवी इस परेड में शामिल होंगे।

बातचीत में तोमर ने बताया कि परेड से पहले 1 जनवरी से दिल्ली में आरडी कैंप शुरू होगा। उक्त कैंप के लिए वह 31 दिसंबर को यहां से निकलेंगे। संगड़ाह महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर विनोद ने कहा कि राष्ट्रीय आरडी परेड में चयनित होना गर्व का विषय है। इसके लिए सतीश तोमर बधाई के पात्र हैं। काफी अरसे से बीए अंतिम वर्ष के सतीश कुमार द्वारा इसके लिए मेहनत की गई थी और वह एनएसएस संबंधी गतिविधियों में पिछले 3 साल से अग्रणी रहे हैं।