महिला ट्रक चालक नील कमल सीमेंट से लोड ट्रक लेकर शनिवार को ऊना के बहडाला गांव में पहुंची। बहडाला में स्थित वाईएस बग्गा इंटरप्राजिस अल्ट्राटेक सीमेंट स्टोर में उस समय लोगों का हजूम उमड़ पड़ा जब नील कमल ने ट्रक खड़ा किया। महिला को ट्रक चलाता देख सभी लोग दंग रह गए। उनके साथ सेल्फी के लिए लोगों की भीड़ लग गई। महिलाएं भी नीलकमल के साथ मिलने के लिए आ पहुंची।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की। उन्होंने नील कमल को सम्मानित किया। नील कमल ने बताया कि वह अर्की के गांव बागी की रहने वाली हैं। उसके अपने दो ट्रक हैं। एक सड़क दुर्घटना में उनके पति की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से ट्रकों की देखरेख की जिम्मेदारी उन पर आ गई और उन्होंने ट्रक चलाना सीखा। नीलकमल ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा से हिमाचल के साथ-साथ वह बाहरी राज्यों में भी खुद ही ट्रक लेकर जाती है। ट्रकों की लोडिंग व अनलोडिंग का सारा काम वही देखती है।