सऊदी अरब में बंधक बने 13 हिमाचलियों सहित 14 यवकों की रिहाई की कोशिश शुरू हो गयी है। सऊदी अरब में बंधक 13 हिमाचलीयों ही रिहाई को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से फोन पर बात की है। विदेश मंत्री नें सीएम जयराम ठाकुर को बंधकों की रिहाई के लिए मदद करने का भरोसा दिया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के 13 युवकों समेत कुल 14 भारतीय सऊदी अरब में फंस गए हैं। वीजा खत्म होने के बाद इन 14 युवकों को कंपनी ने बंधक बनाकर रखा है। 14 भारतीय में 13 हिमाचल के मंडी जिले से और 1 पंजाब का रहने वाला है।
मामले को लेकर गुरुवार को देर रात सऊदी अरब में बंधक बनाए गए सुंदरनगर निवासी हरजिंदर सिंह की पत्नी सरोज कुमारी ने अन्य बंधकों के परिजनों के साथ सुंदरनगर थाना में आकर न्याय की गुहार लगाई थी।