जिला मंडी में बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर से पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण के विरोध में मिला। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और संबंधित केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्य के मुख्य सचिव, निर्देशक पर्यटन को कई बार ज्ञापन भेजे। लेकिन सरकार किसानों की अनदेखी करते हुए लगातार एकतरफा आगे बढ़ रही है। यहां पर 3500 बीघा उपजाऊ जमीन उजड़ेगी। जमीन वर्तमान सर्कल रेट के हिसाब से कौड़ियों के भाव किसानों से छीनी जाएगी।
संघर्ष समिति लगातार संघर्षरत है और मांग करती आ रही है कि अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा को किसी दूसरी जगह बनाया जाए। सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी पर पता चला है कि ओएलएस सर्वे के अनुसार 2100 मीटर की पटी बनेगी जिसमें मात्र छोटे जहाज 70 सिटर ही उतर पाएंगे जिससे हिमाचल में बड़े जहाज उतरने का और अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे का सपना चूर हो गया है ओएलएस के सर्वे को प्रदेश सरकार ने जनता से छुपाया है। इसके बावजूद भी सरकार बल्ह के किसानों को उजाड़ने पर तुली हुई है।
समिति ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को यह भी याद दिलाई की माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. परमार के समय में बल्ह के मुजारों को यह जमीन दी गई थीं और आज किसानों को जमीन छीन जाने का डर सता रहा है। संघर्ष समिति ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस मुद्दे को पार्टी स्तर पर और विधानसभा स्तर पर उठाया जाए। कुलदीप राठौर ने आश्वाशन दिया कि वे इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे।