Follow Us:

बिहार कमेटी के विधायक ने की हिमाचल ई-विधान प्रणाली की तारीफ़

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कल्याण समिति ने दौरा किया। 11 सदस्यीय इस कमेटी में अधिकतर बिहार के विधायक थे। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने कमेटी को हिमाचल एसटी, एससी के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल कि विधानसभा देश की पहली ऐसी विधानसभा है, जिसने ई-विधानसभा प्रणाली को अपनाया। अब विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिमाचल में ई-विधान के गुर सीखने आ रहे हैं जो हिमाचल के लिए गौरव की बात है। बिन्दल ने उनको हिमाचल में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

उधर, बिहार कमेटी से आए विधायक श्याम ने हिमाचल ई-विधान को देखने के बाद इसकी सराहना की और कहा कि बिहार हिमाचल के मुकाबले बहुत बड़ा राज्य है। लेकिन, यहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए अच्छा काम किया जा रहा है।