हिमाचल में भारी बारिश के चलते कई जिलोंं में निजी और सरकारी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी की घोषणा की गई है। प्रदेश भर में भारी बारिश स्कूलों के चलते कई जिलों के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बीते 21 सितंबर से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने हिमाचल में 25 सितंबर तक बारिश का अनुमान जताया है। अभी तक हमीरपुर, ऊना, मंडी, सिरमौर जिलों में छुट्टी की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जबकि बाकी जिलों में जल्द अधिसूचना जारी की जा सकती है।
एक सप्ताह में कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश
हिमाचल में मौसम विभाग ने 21, 23 और 24 सितंबर को बारिश की चेतवानी दी थी। बीते एक सप्ताह में प्रदेश में कांगडा में सबसे अधिक पानी बरसा है। यहां 188 एमएम बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 51 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा चंबा में 74.9 एमएम, मंडी में 50.4 एमएम, सिरमौर में 48.5एमएम, हमीरपुर 41.9एमएम, ऊना में 32.9 एमएम और शिमला 26.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।