Follow Us:

हिमाचल से टूर पर गई बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, 1 की मौत, 40 घायल

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश के कोटली से स्कूल के बच्चों को टूर पर लेकर आगरा जा रही बस एनएच टू पर पलट गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में एक की मौत भी हुई है और 40 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। कई अध्यापकों को भी चोट आई हैं। घायलों का आगरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

बताया गया है कि कोटली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के आलोक भारती स्कूल की बसें बच्चों को टूर के लिए आगरा लेकर जा रही थीं।  हादसे की मुख्य वजह बस का टायर फटने  बताया जा रहा है। जिससे बस एक्सप्रेसवे से एनएच 2 पर आने के बाद झरना नाले के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई।  

हादसे में आलोक भारती स्कूल के 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों का आगरा के एसएन मेडिकल कालेज, भगवान टाकीज स्थित जय हास्पिटल, शांति मांगलिक अस्पताल और अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि सभी बच्चे ताजमहल देखने जा रहे थे।