Categories: हिमाचल

मापदंड पूरा न करने वाली स्कूल बसें होंगी जब्त, जांची जाएंगी सभी स्कूल बसें

<p>तय मापदंड पूरा न करने वाली बसों के अब चालान नहीं काटे जाएंगे, बल्कि उन्हें जब्त ही कर लिया जाएगा। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आज 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बचत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्कूली बसों की जांच का काम अगले डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।</p>

<p>अरिंदम चौधरी ने कहा कि स्कूली बसें ही नहीं, विद्यार्थियों को लाने- ले जाने वाली टैक्सियों की भी जांच की जाएगी और तय मापदंड पूरा न करने वाले वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी स्कूलों से इस काम में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि निर्देश न मानने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एडीसी ने कहा कि स्कूली छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।</p>

<p>अतिरिक्त उपायुक्त ने चालकों से सड़क पर जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में होने वाले सड़क हादसों में मृत्यु दर पूरे देश की तुलना में दोगुना है, जोकि चिंतनीय है। दुर्घटनाओं के सबसे ज्यादा शिकार दोपहिया वाहन सवार होते हैं। उन्होंने कहा कि कई हादसों का कारण गड्ढे व अन्य हालात रहते हैं, लेकिन लगभग 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों की वजह से होती हैं।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>चालान कम करें, जागरूक बनाएं</strong></span></p>

<p>सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वह चालान पर ज्यादा जोर न दें, क्योंकि चालान समस्या का पूरा समाधान नहीं है, बल्कि नियम तोड़ने वालों को जागरूक करें और उन्हें सड़क के नियम न मानने के परिणामों से अवगत कराएं। उन्होंने बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश भी दिए।<br />
ड्राइविंग टेस्ट नहीं दिया, इसलिए लाइसेंस भी नहीं</p>

<p>अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि जब तक सही तरीके से ड्राइविंग सीख न लें, तब तक सड़क पर नहीं उतरना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके पास भी लाइसेंस नहीं है क्योंकि अभी तक उन्होंने ड्राइविंग टेस्ट नहीं दिया है। उन्होंने अपील की कि पहले सरकार से पंजीकृत किसी संस्थान से ड्राइविंग सीखें, पूरा आत्मविश्वास आने के बाद लाइसेंस का टेस्ट दें और उसके बाद ही सड़क पर गाड़ी लेकर निकलें।</p>

<p>एडीसी ने कहा कि आम लोगों की भागीदारी के बिना सड़क हादसे नहीं रुक सकते। सड़क पर आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। इस कार्यक्रम में आरटीओ ओम प्रकाश पुरी, अधीक्षक अशोक कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और आईटीआई के छात्र शामिल हुए। 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

  Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के…

49 mins ago

1500 मीटर अंडर 17 दौड़ में तन्मय शर्मा और रितिका ने जीतीं स्वर्ण पदक

  Hamirpur: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के तहत लड़के और…

1 hour ago

ढलियारा कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा, एक दिवसीय कैंप आयोजित

  Dehra: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय…

2 hours ago

चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया चेकअप, 1000 से अधिक लोग पहुंचे

  Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा टौणी देवी के सिविल अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल…

2 hours ago

व्यवसायिक शिक्षकों का अल्टीमेटम, एमओयू से कंपनियों को बाहर करें

  Shimla:  प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को…

2 hours ago

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

2 hours ago