Follow Us:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, बच्चों का नहीं हुआ है टीकाकरण

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त से 10 से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने हालांकि तैयारियां पूरी कर ली है, लेकिन प्रदेश में एक बार फ़िर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि कक्षाएं कब तक जारी रहेंगी। क्योंकि इससे पहले भी जब स्कूल खुले तो कोरोना के काले साये के बीच बन्द करने पड़े थे। हालांकि 94 फ़ीसदी फीसदी शिक्षकों का टीकाकरण हो चुका है, लेकिन 18 साल से ऊपर वाले नाममात्र छात्रों को टीका लगा है। अब उन बच्चों का क्या जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है?

शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर ने कहा की शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त से खुलने जा रहे स्कूलों के लिए एसओपी बना ली है। सोशल डिस्टेंसिनग और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हर स्कूल के मुख्य द्वार पर हाथ धोने की की व्यवस्था रहेगी और सेनेटाइजेशन का पूरा प्रबंध किया

दूसरी तरफ़ पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को दो अगस्त से स्कूलों में  परामर्श लेने के लिए आने की भी अनुमति होगी। आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है। यह फैसला सरकारी के साथ निजी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा। प्रदेश के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान पर सिर्फ उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा, जो कोविड का टीका लगवा चुका है।