डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार हमीरपुर जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जारी है और पहले तीन दिनों में लगभग पौने दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) की गयी है। उन्होंने कहा कि जिला में 3 अप्रैल, 2020 से यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की 537 टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिला की जनसंख्या लगभग पांच लाख है और अभी तक लगभग पौने दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग इस अभियान के दौरान पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि अभियान की स्वास्थ्य विभाग के साथ दैनिक आधार पर समीक्षा भी की जा रही है, ताकि आवश्यकतानुसार निवारक उपाय किए जा सकें। टीम के सदस्यों को मास्क, हैंड सेनेटाइजर्स, ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं और उन्हें पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इन टीमों को वांछित जानकारी उपलब्ध करवाएं और इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग दें।
डीसी ने कहा कि कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा कर जिला में लौटे 289 लोगों को घर पर ही संगरोध (क्वारंटीन) किया गया था। इनमें से अभी तक 121 लोग अपनी निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं, जबकि 168 निगरानी में हैं। इसके अतिरिक्त जिला में स्थापित 23 संगरोध/एकांत सुविधा स्थलों (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त) में अभी तक 64 लोगों को रखा गया है। इनकी निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मुआयना कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात से संबंधित किसी भी व्यक्ति के ठहरने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य स्रोतों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की गयी है। उन्होंने आग्रह किया कि लोग बाहरी राज्यों से जिला में मार्च व अप्रैल माह में लौटे किसी भी नागरिक के बारे में जानकारी प्रशासन के साथ साझा करें। इस बारे में विभिन्न शांति समितियों (पीस कमेटी) के साथ भी बैठक की गई है और सभी का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाली अफवाहों से बचें और इन पर बिल्कुल विश्वास न करें। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ऐसी अफवाहें प्रसारित करने से भी बचें और इस बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अफवाहें तथा गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग देने का आग्रह किया है।