Follow Us:

Himachal: शिमला में स्क्रब टायफस से दो महिलाओं की मौत

|

ScrubTyphus: आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं थीं, जिनमें से एक की उम्र 17 वर्ष और दूसरी की 25 वर्ष थी। एक महिला मंडी से और दूसरी कुल्लू से थी। उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के कारण दोनों ने दम तोड़ दिया।

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने दोनों मौतों की पुष्टि की है। इसके साथ ही आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई है। इससे पहले भी मंडी और शिमला के पंथाघाटी के एक बुजुर्ग की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

चिकित्सकों के अनुसार, स्क्रब टायफस के लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न, गर्दन में संक्रमण और बाजू के नीचे गिल्टियां आना शामिल हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए। इसके अलावा, इस बीमारी से बचने के लिए शरीर और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। घर के चारों ओर घास और खरपतवार उगने से रोकने की भी सलाह दी गई है।