पालमपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग पंचरुखी द्वारा उपमंडल स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने की। बाल विकास परियोजना अधिकारी पंचरुखी रेनू शर्मा ने चालू वित्त वर्ष में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने शीघ्र पंजीकरण, जन्म दर, बेटी जन्म महोत्सव, गोद भराई, और शुभ विवाह नया आंगन, रजिस्टर के निर्माण हेतु के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी दी। एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रमोत्रा ने पंचरुखी सीडीपीओ कार्यालय द्वारा संचालित कल्याण योजनाओं की प्रगति पर सन्तोष प्रकट किया। उन्होंने विभाग को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए ।