Follow Us:

प्लास्टिक बैग का प्रयोग करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर SDM ने लगाया जुर्माना

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रियंका ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बस स्टैंड चौक पर स्थित सब्जी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर रखे सामान और सब्जी की टोकरियों को हटाने की सख्त हिदायत जारी की। इस दौरान एसडीएम प्रियंका ठाकुर ने दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अगर उन्होंने वीरवार तक फुटपाथ के किनारे से सामान नहीं उठाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान एसडीएम प्रियंका ठाकुर ने एक प्रमुख सब्जी विक्रेता को प्लास्टिक के बैग के प्रयोग करने पर 6500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस अवसर पर उनके साथ सदर थाना प्रभारी योग राज चंदेल, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन भी साथ थे। वहीं दूसरी ओर  खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने झंडूत्ता में भी एक विक्रेता को  प्लास्टिक के बैग के प्रयोग करने  पर 6500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

 गौरतलब है कि बिलासपुर शहर के बस स्टेंड चौक पर सब्जी विक्रेताओं ने आम तौर पर लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए पैदल परिपथ पर सब्जियां रख देते हैं। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। इससे पहले भी कई बार प्रशासन और नगर परिषद ने कार्रवाई कर यहां से सामान हटवाया था। लेकिन दुकानदार और सब्जी विक्रेता कुछ दिन बाद फिर से सामान व सब्जी की टोकरियां रख देते हैं। उधर, लोगों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहा है।