Follow Us:

SDM केलांग ने लाहौल घाटी में आंतरिक बस सेवा को हरी झंडी दिखा किया रवाना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में शीत मरूस्थल से पहचाने जाने वाले लाहौल स्पीति में कई महीनों से बर्फ के कारण अस्त-व्यस्त जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर दौबारा लौटना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में सोमवार से आंतरिक बस सेवा को बहाल कर दिया गया। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने घाटी की विभिन्न आंतरिक रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

स्थानीय बस अड्डे पर अड्डा प्रभारी सोहन यांबा एवं परिवहन निगम के चालक-परिचालकों ने एसडीएम का स्वागत किया। एसडीएम नेगी ने कहा कि अभी केलांग-उदयपुर, केलांग-कोकसर रूट की बस को शूलिंग गांव तक और केलांग-दारचा बस सेवा को बहाल किया गया है।