कुमारहट्टी हादसे के बाद अब खतरा बन चुके बहुमंजिला भवनों को गिराया जाएगा। एसडीएम सोलन ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर ऐसे ही एक खतरनाक भवन को गिराने के आदेश दिए हैं। आगामी तीन दिन में इस बहुमंजिला भवनों को गिरा दिया जाएगा। भवन धर्मपुर में हाईवे के ठीक ऊपर पहाड़ी पर है, जो कुछ समय पूर्व भूस्खलन की जद्द में आ गया था। भवन को गिराने के लिए एसडीएम ने एनएचएआई को अधिकृत किया है।
एसडीएम रोहित राठौर का कहना है कि धर्मपुर में नेशनल हाईवे के ठीक ऊपर खसरा नंबर 277/228/89/14 पर बना बहुमंजिला भवन खतरनाक हो चुका है। बरसात में यह भवन कभी भी गिर सकता है। एनएचएआई को तीन दिन में भवन गिराने और रिपोर्ट देने को कहा गया है। भवन गिराने की प्रक्रिया में तहसीलदार कसौली और थाना प्रभारी धर्मपुर भी मौजूद रहेंगे।