Follow Us:

तीसा में लोगों के हिंसक प्रदर्शन के बाद SDM को छुट्टी पर भेजा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा के तीसा में छात्रा से हुए रेप के मामले के कारण क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। लोगों में हिंसक प्रदर्शन के बाद SDM तीसा हितेश आजाद को छुट्टी पर भेज दिया गया है। क्योंकि, लोग मामले को लेकर SDM की कार्यप्रणाली से खफा हैं और उनमें आक्रोश है। इसी के मद्देनज़र SDM को छुट्टी पर भेजने का निर्णय लिया गया है। 

गौरतलब है कि सोमवार को गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों पर पथराव किया था, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। लोगों के आक्रोश पर काबू पाने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। भंजराड़ू में भटियात के एसडीएम अश्वनी सूद, नकरोड़ में तहसीलदार अमन और खुशनगरी में एसडीएम भरमौर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इस बारे में डीसी चंबा सुदेश मोख्टा ने बताया कि तीसा में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए गए हैं।

छात्रा से रेप की घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों से मारपीट के खिलाफ लोग गुस्से में है। सोमवार को भंजराडू में हिंसक प्रदर्शन के बाद आज मंगलवार को भी लोगों ने खुशनगरी की तरफ रुख किया। इसके बाद लोगों को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।