एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने सोमवार देर सायं जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी, बस अड्डा और आसपास के क्षेत्रों में सब्जी, कनफैक्शनरी व करियाना विक्रेताओं सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथीन बैग का प्रयोग करने पर 9 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 4500 रुपये का जुर्माना लगाया।
एसडीएम डॉ सुरेश जसवाल ने कहा कि प्रदेश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथीन बैग के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन मनुष्य सहित समस्त जीव जंतुओं के लिए घातक है तथा यह पृथ्वी व पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है।
उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथीन के प्रयोग से परहेज करें और इसके इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।