सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। मंडी में सूखे की स्थिति से निपटने के उपायों पर बुधवार को आयोजित विभागीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने एसडीओ से सुंदरनगर उपमंडल में सूखे से निपटने की तैयारियों के बारे में सवाल किया तो वह कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए। बिना तैयारी बैठक में आने पर मंत्री ने उन्हें फटकार लगाते हुए एसडीओ को तत्काल प्रभाव से चार्जशीट करने के आदेश दिए।
सहन नहीं होगी लापरवाही
आईपीएच मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। योजना बनाकर सरकार को भेजना अधिकारियों का काम है। अगर सरकार के पास योजना बनकर नहीं आएगी तो लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुख्ता योजना बननी चाहिए ताकि गर्मियों में टैंकर लगाने की जरूरत न पड़े।