Follow Us:

प्रदेश की 1208 पंचायतों में दूसरे चरण का मतदान शुरू

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल की 1208 पंचायतों में 19 जनवरी यानि आज मतदान होना है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां पंचायत चुनाव के लिए पहुंच चुकी हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे निर्धारित समय पर वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम चार बजे तक चलेगी। चार बजे से पांच बजे तक कोरोना पॉजिटिव मतदाता वोटिंग करेंगे।

दूसरे चरण में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के करीब 10 हजार 400 पदों का मतदान होना है। इनके लिए 25 हजार से अधिक दावेदार चुनावी मैदान में हैं। आज 17 लाख से अधिक मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि चुनाव के लिए 7160 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। पहले चरण के लिए ऐसी ही 7593 पार्टियां चुनावी ड्यूटी निभा रही थीं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार को शाम चार बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस अंतिम चरण में 1137 पंचायतों में वार्ड पंच से लेकर, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा।