Follow Us:

प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पी. चंद |

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को मनाली पधार रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर गुप्त चर विभाग और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। वहीं, प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नॉर्म के हिसाब से जो सुरक्षा होती है उससे अधिक व्यवस्था की गई है। उधर, कुल्लू पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जनता  पर्यटकों को जरूरी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 3 अक्टूबर को मनाली रोहतांग दौरे पर हैं। इसलिए कुल्लू-मनाली क्षेत्र में किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन का इस्तेमाल कोई न करें। गौर रहे साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग इत्यादि के संचालन पर भी इन दिनों पूर्णत रोक है। एसपी कुल्लू ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वह सोलंगनाला या मनाली के उपरी क्षेत्रों में न जाए।

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जो लोग सोलंगनाला के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सुबह 10 से 12 बजे दिन तक अपना स्थान ग्रहण करें। साथ ही अपना पहचान पत्र अवश्य लाएं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सोलंगनाला कार्यक्रम में कोई रिमोट उपकरण या  रिमोट कार चाबी, बैग, मेटैलिक ऑब्जेक्ट इत्यादि ले जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में आने वाले सभी लोग फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सोलंगनाला कार्यक्रम में सिर्फ अधिकृत लोग ही आएं। ड्राइवर और अन्य अनाधिकृत स्टाफ पार्किंग एरिया तक ही सीमित होंगे। उन्होंने कहा कि अभी लोग जो टनल और प्रधानमंत्री के संबोधन के एरिया के नजदीक हैं अपने किरायेदार, लेबर, पर्यटक और हॉकर इत्यादि का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं।