Follow Us:

हिमाचल की ‘उड़नपरी’ ने तोड़ा रिकार्ड, तीसरी बार जीता नेशनल खिताब

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के चम्बा की 'उड़नपरी' ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतने के बाद हिमाचल की होनहार बेटी सीमा ने आंध्र प्रदेश के कोयंबटूर में 33वीं जूनियर नैशनल एथलैटिक्स चैंपियनशीप में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ सीमा ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।

12 सैकेंड से तोड़ा रिकार्ड

सीमा ने नेशनल लेवल पर पर 3 हजार मीटर दौड़ में अपनी तेज रफ्तार का लोहा मनवाते हुए 12 सैकेंड पहले अपनी दौड़ का पूरा करते हुए न सिर्फ नैशनल चैंपियन बनने की हैट्रिक अपने नाम की बल्कि पुराने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ नया रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पहले का नेशनल रिकार्ड  केरला की अनमोल थम्पी के नाम था जिसने 10.02 सैकेंड में दौड़ पूरी की थी। लेकिन इस बार सीमा ने इस दौड़ को 9.50 सैकेंड में पूरा कर अपने नाम किया है।

लगातार तीसरी बार जीता खिताब

इससे पहले वर्ष 2015 व 2016 में भी सीमा ने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उसने लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है। सीमा राष्ट्रीय स्तर पर दस मेडल जीत चुकी हैं, जिसमें पांच गोल्ड भी शामिल हैं।  वहीं सीमा अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने वाली हिमाचल की तीसरी धाविका है। सीमा की इस सफलता को लेकर पूरे प्रदेश तथा जिला चम्बा में खुशी की लहर दौड़ गई है।

आर्थिक हालात अच्छे न होने के बावजूद सीमा ने अपने हौसले और हुनर से रिकॉर्ड की झड़ी लगाकर सबको हैरत में डाल दिया है। सीमा मौजूदा समय में कांगडा जिले के धर्मशाला स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं।