सैहेब सोसाइटी की बैठक में समय देने के बावजूद शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने आने की जहमत नहीं उठाई। इससे भड़के शिमला के सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को शिमला के बचत भवन में सैहेब सोसाइटी की विशेष बैठक रखी गई थी, लेकिन कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई है।
बीजेपी-कांग्रेस के 10 पार्षदों भी बैठक में आना नहीं समझा जरूरी
सैहेब सोसाइटी में कुल 140 सदस्य हैं और कोरम पूरा करने के लिए 70 सदस्य चाहिए थे, लेकिन बैठक में 41 सदस्य ही पहुंच पाए। इसकी वजह से नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने हाउस की बैठक स्थगित कर दी। बैठक में सुधीर शर्मा ने आने का समय दिया था, इसके बावजूद वह बैठक में नहीं पहुंचे। कई कांग्रेसी नेता सैहेब सोसाइटी के सदस्य हैं। बीजेपी और कांग्रेस के दस पार्षदों ने भी सफाई कर्मियों के लिए रखी इस विशेष बैठक में आना जरूरी नहीं समझा। इसको लेकर बैठक में हंगामा हुआ और बीजेपी विधायक और कांग्रेस पार्षद एक-दूसरे पर कोरम पूरा न होने का आरोप लगाते नज़र आए।
सफाई कर्मियों की MC को चेतावनी
इस बैठक में शिमला में सैहेब सोसाइटी के अधीन घर-घर कूड़ा इक्टठा करने वाले लगभग 800 सफाई कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया जाना था, लेकिन कोरम पूरा न होने फिर मामला लटक गया है। उसके बाद सैहेब सोसाइटी ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि कल यानी कि 12 सितंबर से शिमला का कूड़ा नहीं उठाएंगे। इसके लिए नगर निगम जिम्मेदार होगा। उनका कहना है कि जानबूझकर उनकी मांगों को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है।