Follow Us:

11 और 12 फरवरी को होंगे स्पोर्ट्स पर्सन के प्रवेश के लिए चयन परीक्षण

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला में सत्र 2020-21 के लिए स्पोर्ट्स पर्सन (केवल लड़कियों के लिए) के लिए एथलेटिक्स (स्प्रिंट, मध्य और लंबी दूरी) के लिए चयन 11 औऱ 12 फरवरी, 2020 को भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला में आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए केन्द्र प्रभारी निर्मल कौर ने बताया कि चयन साई, एनसीओई मानदंडों के स्तर प्प्प्-बी के तहत होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे 11 फरवरी को सुबह 9 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंच जाएं।

उन्होंने बताया कि चयन हेतु प्रतिभागियों को एथलेटिक्स (स्प्रिंट, मध्य और लंबी दूरी), आयु 1 अप्रैल, 2020 तक 15 से 25 साल औऱ एएफआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम चार स्थान धारक या अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय/एस.जी.एफ.आई खेलों में प्रथम तीन स्थान धारक होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल प्रमाण पत्र(प्रदर्शन मानदंड के अनुसार), मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र, संस्थान से चरित्र प्रमाण पत्र, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र तथा 5 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

चयनित प्रतिभागियों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला बोर्डिंग, लॉजिंग, स्पोर्ट्स टेनिग, स्पोर्ट्स किट, प्रतियोगिता एक्सपोजर और चिकित्सा बीमा आदि सुविधाएं दी जाएंगी। चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा खाने और ठहरने की व्यवस्था खुद से करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01892-224807 पर सम्पर्क किया जा सकता है।