Follow Us:

स्वरोजगार की योजनाओं का अधिक से अधिक हो प्रचार और प्रसारः SDM ऊना

दीक्षा बैंस, ऊना |

जिला ऊना के हरोली उपमंडल स्तरीय काऊंसलिंग एवं हैल्प डेस्क कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक के माध्यम से सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी एसडीएम हरोली के समक्ष प्रस्तुत की।

इस दौरान एसडीएम गौरव चौधरी ने सभी विभागों को निर्देश भी दिए की कोविड-19 के चलते जो लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं, उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड महामारी के दौरान अपना रोजगार गंवा चुके हैं, उनकी मदद के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों को स्वरोजगार से जुड़ी अपनी-अपनी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार करने को कहा।