मंडी शहर में इस साल दिवाली में पटाखों की आवाज नहीं सुनाई देगी और यहां पर दिवाली काफी शांत रहेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिवाली के त्यौहार में पटाखों की बिक्री शहर से बाहर ही की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके लिए अग्रिशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और यदि कोई भी व्यापारी शहर में पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
इसके लिए अग्रिशमन विभाग द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया है, जो कभी भी अचानक निरीक्षण कर सकती है। साथ ही रिहायशी मकानों में पटाखों के स्टोर करने की भी सख्त मनाही है।