Follow Us:

रंगकर्मी मनोहर सिंह जयंती पर शिमला में संगोष्ठी और नाटक का मंचन

DESK |

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से रंगकर्मी मनोहर सिंह की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा सचिव अकादमी डॉ. पंकज ललित ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. आयोजन में प्रदेश के रंगकर्मियों को आमंत्रित किया गया है। पहले सत्रं में रंगमंच संगोष्ठी का होगा आयोजन किया जा रहा है. जबकिजबकि शाम के वक़्त नाटक का मंचन होगा। मनोहर लाल की जयंती मनाने का मकसद युवा पीढ़ी को रंगमंच में दिये गए उनके योगदान के प्रति जागरूक करना है।

मनोहर सिंह शिमला के समीपवर्ती गांव क्वारा में जन्मे थे। मनोहर सिंह रंगमंच की दुनिया के बेताज बादशाह माने जाते थे. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. शनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के पहले निदेशक इब्राहिम अल्काजी मनोहर सिंह की प्रतिभा के बेहद कायल थे. मनोहर सिंह ने 1971 में एनएसडी पासआउट किया था. हातिमताई, तुगलक जैसे कई नाटकों में मनोहर सिंह ने अपने अभिनय का सिक्का जमाया. उन्होंने बेशक फिल्मों में भी अभिनय किया, लेकिन उनका मन पूरी तरह से रंगमंच में ही रमा रहा.मनोहर सिंह को लंदन की रॉयल अकादमी ने भी सम्मानित किया. संगीत नाटक अकादमी सम्मान सहित उनके खाते में अनेक महत्वपूर्ण अवार्ड दर्ज हैं. शिमला के गेयटी थियेटर से उन्हें बेहद लगाव था. उन्होंने कुछ फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम किया था. नवंबर 2012 को इस कलाकार ने संसार को अलविदा कह दिया था.