Follow Us:

पुलिस ने जारी किया दिसंबर में पकड़े गए नशीले का रिपोर्ट कार्ड

मनोज धीमान |

पुलिस ने दिसंबर में पकड़े गए नशीले का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। जिसमें डमटाल पुलिस ने 29 दिसंबर को भदरोआ में रजनी वाला उर्फ रजो निवासी भदरोआ तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा में एक व्यक्ति के घर से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद की है। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 21, 61, 85 मादक द्रव्य एवं पिनक पैदा करने वाले पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है। वहीं, नगरोटा बगवां पुलिस ने 29 दिसंबर को ओच्छा में राम लाल निवासी ओच्छा डाकघर मसल तहसील नगरोटा बगवां से 3,750 मिलीलीटर देसी शराब मार्का सन्तरा बरामद की है। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 39, 33, 11 हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।

इसके अलावा  खुन्डियां पुलिस 29 दिसंबर को टिहरी में सीमा देवी निवासी टिहरी तहसील खुन्डियां और इसकी दो बेटियों दिप्ती और दिक्षा ने दीपा रानी निवासी टिहरी के साथ पारिवारिक विवाद के चलते लड़ाई झगड़ा किया। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 451, 323, 109, 504, 34 भारतीय दंड संहिंता में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।

 मोटर वाहन, अवैध खनन और  धुम्रपान निषेध अधिनियम में वसूला

 मोटर वाहन अधिनियम के कुल 337  चालान काटे और कुल 56 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा अवैध खनन अधिनियम के कुल 5 चालान  काटे जिसका 18 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला। धुम्रपान निषेध अधिनियम के कुल 18 चालान  काटे जिसका एक हजार रुपये जुर्माना वसूला।