जिला एंव सत्र न्यायधीश राकेश चैधरी की अदालत ने एक अहम मुकदमे में फैसला सुनाते हुए दोषी को 3 साल की सजा कारावास और 30 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई जिसमें 25 हजार रूपए मृतक की माता को देना पड़ेगा वह जुर्माना ना देने की सूरत में 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा यह सजा धारा 304 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत दी गई। और 6 महिने की सजा धारा 25 आर्मज एक्ट के अन्तर्गत सुनाई गई दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।
मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज जिन्होंने इस मुकदमे की पैरवी सरकार की ओर से की ने बताया की 7 जनवरी 2018 को प्रकाश चंद पुत्र संतराम भटेड़ पुलिस थाना स्वारघाट जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने एफआईआर दर्ज करवाई की 6 जनवरी 2018 को वह रात्रि खाना खाकर टीवी देख रहा था तो 9:30 बजे के करीब रात को बन्दूक के फायर की आवाज सुनी तो ऐसा लगा कि किसी ने जंगली जानवर के ऊपर फायर किया होगा। टीवी देखने के बाद वह उसका परिवार सो गया जब करीब प्रातः के 7 बजे 7 जनवरी 2018 को उठा तो उसने अपना घर का मुख्य गेट खोला तो देखा कि रास्ते में खून पड़ा है वह सड़क पार करके रास्ते में गया तो देखा कि दीपक कुमार पुत्र बाबूराम रास्ते में मृत पड़ा था जिसके बाएं कुल्हे पर छेद पड़ा था और काफी खून बह रहा था।
साईटिफिक विशेषज्ञ द्वारा इकट्ठे किए गए दोषी के खिलाफ अन्य साक्ष्य मिलने पर चालान किया तैयार किया गया जो जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया इस केस में अभियोजन पक्ष ने 18 गवाहों की दलील पेश की उनकी को गवाही को सही ठहराते हुए जिला सत्र न्यायाधीश ने दोषी को धारा 304 पार्ट 2 गैर इरादतन हत्या का दोषी बलदेब सिंह को करार दिया गया।
नशीले पदार्थ रखने के आरोपी को 3 वर्ष का कठोर कारावास
उप जिला न्यायवादी घुमारवीं ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष न्यायाधीश घुमारवीं कैंप बिलासपुर अमन सूद की अदालत ने सवापक औषधि और मन प्रभावित अधिनियम के अन्तर्गत एनडी तथा पीएस एक्ट के तहत आरोपी सुरजीत सिंह को दोषी ठहराते हुए तीन साल का कठोर कारावास व 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। उन्होने बताया कि जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 6 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। उन्होने बताया कि 8 मार्च 2017 को जब पुलिस थाना कोट कहलूर मजारी में पुलिस गश्त पर थी तभी सांय 4:20 बजे मजारी पुल के समीप एक व्यक्ति हाथ में थैला उठाए दिखाई दिया तो शक होने पर जब उसे पकडा गया तो उसके पास से तीन किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया। जिसकी चार्जशीट अदालत में 18 मई 2017 को पेश की गई थी।