राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा में राष्टीय सेवा योजना , एनएसएस, का सात दिवसीय शनिवार को पाठशाला परिसर में शुरू हुआ। एनएसएस प्रभारी दक्षिणा गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य राजन गुलेरिया व रंधाड़ा पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी ने संयुक्त तौर पर किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने सात दिन के इस शिविर में रोजाना की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में 25 एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। इनमें 10 लड़कियां व 15 लड़के शामिल हैं। इस मौके पर पाठशाला के सभी शिक्षक व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।