कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच नए साल को देखते हुए शिमला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बीच शिमला को 7 सेक्टर में बांटा गया है और यहां अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोविड नियमों और ट्रैफिक नियमों का कैसे पालन किया जाएगा? ये अधिकारी इस पर नजर रखेंगे.
आपको बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. कई पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. लेकिन अब कोरोना और ओमीक्रोन का खतरा भी बढ़ गया है. तो प्रशासन सतर्कता में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा.
इसी को देखते हुए 7 सेक्टर में राजधानी शिमला के इलाके बांटे गए हैं और 7 बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.