Follow Us:

प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, शिमला में सर्द रातें ढहा रही कहर, 11 से फिर बिगड़ेगा मौसम

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड का दौर जारी है। ऊपरी इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में हैं। शिमला समेत पांच जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। राजधानी शिमला में मंगलवार की रात पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान शिमला सहित पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

लाहौल-स्पीति जिला सबसे ठंडा रहा, यहां के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम तापमान -10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लाहौल-स्पीति का तापमान पिछले तीन महीनों से माइनस में रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।यही हाल किन्नौर जिला में है। किन्नौर के कल्पा में -8.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

विख्यात पर्यटन स्थलों मनाली, कुफरी और डलहौजी में भी ठंड के तेवर कड़े रहे और इन शहरों में न्यूनतम तापमान क्रमशः -2.8, -2.3 और -0.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सियोबाग में शून्य, चायल में 0.3, पालमपुर में 1, सोलन में 1.1, भुंतर में 1.5, सुंदरनगर में 1.9, धर्मशाला में 2.6, चंबा में 2.8, जुब्बड़हट्टी में 3, कांगड़ा में 3.4, ऊना में 4.4, हमीरपुर में 4.8, बिलासपुर में 5.5,  पांवटासाहिब में 9 और नाहन में 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी की संभावना है। उच्च पर्वतीय भागों में सात फरवरी को भी बर्फबारी हो सकती है। इन क्षेत्रों में अन्य दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, मगर 11 फरवरी को मौसम फिर बिगड़ेगा और वर्षा व बर्फबारी का अनुमान है। मैदानी इलाकों में 11 फरवरी तक धूप खिलने से मौसम साफ बना रहेगा।