Follow Us:

तीसरे दिन SFD शिमला द्वारा संजौली बाजार में किया गया पर्चा वितरण

पी. चंद, शिमला |

विकासार्थ विद्यार्थी की स्थापना 1990 में विद्यार्थीयों को विकास की सही अवधारणा समझने के प्रयास से हुई। इसमें न केवल पर्यावरणीय जैसे : जल संरक्षण एवं प्रबंधन , वृक्षारोपण , प्लास्टिक उपयोग कर प्रतिबंध , वन्य जीवन सरक्षण आदि ही नही बल्कि परम्परागत ऊर्जा स्रोत के प्रचार , कृषि भूमि संरक्षण , वायु भूमि शुद्धीकरण , गांव शहर आत्मनिर्भर बने , खाद भूमि व पशुधन का प्रभावी प्रबंधन, कचरे का प्रबंधन , जन चेतना , जागरण , स्वास्थ्य व स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा आजीविका के साथ आर्थिक व भौतिक विज्ञान को ध्यान में रखकर हुई है।

कोरोना वायरस के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा पिछले 2 दिनों से शिमला शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक एसएफडी द्वारा लक्कड़ बाजार बस स्टैंड, लोअर बाजार, माल रोड पर पर्चा वितरण किया गया था। इसके तहत आज संजौली बाजार में संजौली चौक से ढली टनल तक पर्चा वितरण किया गया।

जिला संयोजक कमल ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोला वायरस का एक भी मामला अभी तक नहीं पाया गया है। जो प्रदेश के लिए संतोष की बात है। उन्होंने कहा कि सभी को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। खांसते और छींकते हुए रुमाल का प्रयोग करें। सरकार को लोगों को सैनिटाइजर और मास्क फ्री प्रदान कराने चाहिए ताकि इस महामारी से निपटा जा सके। कमल ने बताया की कल एसएफडी द्वारा कोटि में पर्चा वितरण कर इस अभियान का समापन किया जाएगा।