हिमाचल एसएफआई राज्य कमेटी ने शिमला बस में हुई हाथापाई की निंदा की है और दोषी छात्रों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की बात कही है। एसएफआई राज्य कमेटी के अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कहा कि जो भी आईएसवीटी बस में हुआ वह ठीक नहीं हुआ लेकिन, बस यात्री को एसएफआई छात्रों को नक्सल से जोड़ना भी उचित नहीं था। बाबजूद इसके एसएफआई दोषी छात्रों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी ओर आगे से ऐसी घटनाएं न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसएफआई 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शिमला में पहली बार अखिल भारतीय एसएफआई सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिसमें देश भर के 700 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। एसएफआई आने वाले समय मे शिक्षा के निजीकरण, एससीए चुनावों और फ़ीस वृद्धि के ख़िलाफ़ आंदोलन जारी रखेगी।