Follow Us:

गुडंई वाले वीडियो पर SFI ने ABVP पर फोड़ा ठीकरा, लगाए साजिश के आरोप

पी. चंद |

HRTC में यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद SFI ने सारी घटना का ठीकरा एबीवीपी पर फोड़ना शुरू कर दिया है। छात्र और यात्री के बीच हुई मारपीट पर छात्र राजनीती गरमा गई है। एसएफआई  ने वुधवार को  शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एबीवीपी के खिलाफ उचित कारवाई की मांग की है।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी पर आरोप लगाया है कि एबीवीपी एसएफआई को बदनाम करने का काम कर रही है। एबीवीपी छात्रों को नक्सलवादी ,आतंकवादी और चोर कह रह रही है जो कि बिलकुल गलत है। अगर सरकार एबीवीपी के लोगों के खिलाफ कारवाई नही करती है तो एसएफआई सरकार और एबीवीपी के खिलाफ आन्दोलन तेज करेगी।

 प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि एचपीयू में एम.कॉम की परीक्षा और रूसा की खामियां छुपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है।एसएफआई छात्र नेता विक्रम कायथ ने कहा कि एसएफआई हमेशा छात्रों के हित में लड़ती आई है और देश की एकजुटता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी के आरोप तथ्यों से बिल्कुल विपरीत है।