एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पिछले 16 दिनों से चल रहे किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पिंक पैटल्स चौक पर प्रदर्शन किया और अडानी अम्बानी के उत्पादों का बहिष्कार करते हुए जिओ की सिम कार्ड को जलाया। इस पर एसएफआई इकाई अध्यक्ष रविन्द्र चंदेल ने कहा कि देशभर में 26 नवंबर से किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है और उनका संघर्ष आज 16 दिन के बाद भी जारी है। सरकार से बातचीत किए छठे दौर की बात होने के बावजूद भी सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है जो सरकार की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की मंशा को साफ दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी लगातार पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे-ऐसे कानून संसद में पास कर रही है जिनका सीधा सर देश की आम जनता पर पड़ेगा और फायदा बड़े-बड़े उद्योगपतियों को होगा। एसएफआई आज पूरे प्रदेश में जिओ का बहिष्कार कर रही है और जिओ की सिम को बीएसएनल और एयरटेल में पोर्ट कर रही है। एसएफआई ने स्पष्ट किया है कि जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापिस नहीं लेती है तब तक हमारा किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन रहेगा।