बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मंगलवार को वन मंडल के अधिकारियों के साथ सौरभ वन विहार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सौरभ कालिया की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और सौरभ वन विहार के पुन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और वन विहार में किए जा रहे कार्यों पर संतोष जारिह किया। इसके साथ ही उन्होंने बाकि बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
शांता ने कहा कि बोटिंग लेक को सुरक्षा कारणों के मध्यनजर रखते हुए बोटिंग का शुभारंभ नहीं किया जा सका। इसको लेकर उनके द्वारा कुछ सुझाव आए और उस पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि बोटिंग लेक के रेलिंग का कार्य और इसी के साथ सौंदरयकरण का काम भी जल्द समाप्त किया जाए।